Monday 26 April 2021

चंदैनी गोंदा की नृत्य निर्देशिका एवं लोक-नाट्य "कारी" की केंद्रीय नायिका : शैलजा ठाकुर (भाग - 4)


 

चंदैनी गोंदा की नृत्य निर्देशिका एवं लोक-नाट्य "कारी" की केंद्रीय नायिका : शैलजा ठाकुर

(भाग - 4)


कारी के लोकप्रियता के कारण छत्तीसगढ़ की पहली हिन्दी फीचर फिल्म *किसान* के लिए शैलजा ठाकुर का चयन किया गया था। इस फ़िल्म में उनकी भूमिका परीक्षित साहनी के अपोजिट थी। इस फ़िल्म में रामायण धारावाहिक फेम अरुण गोविल, मजहर खान, भैयालाल हेड़ाऊ जैसे कलाकार भी थे। 


"मन के बँधना" फ़िल्म के प्रत्येक नारी पात्र के संवादों को पात्र के अनुरूप डबिंग करने का अद्भुत काम भी शैलजा ठाकुर ने किया है।  कटक के डबिंग स्टूडियो के कलाकार आश्चर्यचकित होकर देखने लगे थे कि कितनी महिलाएँ एक साथ डबिंग कर रही हैं किंतु एक मात्र शैलजा ठाकुर को माइक के सामने देख कर अवाक रह गए थे कि एक ही युवती  कैसे विभिन्न महिला पात्रों की अलग-अलग आवाजें निकाल रही है। यह विलक्षण गुण भी शैलजा ठाकुर को नैसर्गिक तौर पर मिला हुआ है।


कारी की अपार लोकप्रियता के कारण बॉलीवुड से हिन्दी सिनेमा में काम करने हेतु अनेक ऑफर आये किन्तु शैलजा ठाकुर को  छत्तीसगढ़ छोड़ के जाना मंजूर नहीं था और उन्होंने बॉलीवुड के सारे ऑफर ठुकरा दिए। 


वे वर्तमान में शासकीय ग्राम्य भारतीय विद्यापीठ महाविद्यालय, हरदीबाजार, कोरबा में राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष (HOD) के पद पर सेवारत हैं और हरदीबाजार में ही सैटल हो गई हैं। इतनी शोहरत पाने के बाद भी शैलजा ठाकुर ने एटीएम-प्रशंसा के राग नहीं अलापे और न ही कभी अपनी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया फिर भी सच्चे कला-प्रेमियों के हृदय में वे अपना विशिष्ट स्थान बनाए रखने में सफल रहीं हैं। 


हाथ कंगन को आरसी क्या - वर्तमान पीढ़ी के युवा प्रशंसक मिलन मलरिहा ने शैलजा ठाकुर का पोर्ट्रेट बना कर यह साबित कर दिया कि इस भूमि पर यदि शैलजा ठाकुर जैसे सच्चे कलाकार हैं तो इसी भूमि पर मिलन मलरिहा जैसे सच्चे कला-प्रशंसक भी हैं। लक्ष्मण मस्तुरिया को अपना आदर्श मानने वाले युवा कवि, गीतकार, गायक मिलन मलरिहा एक कुशल चित्रकार भी हैं। आलेख के साथ संलग्न चित्रों में एक चित्र मिलन मलरिहा द्वारा बनाया हुआ चित्र भी है जिसे आप अलग से पहचान लेंगे। 


आलेख - अरुण कुमार निगम

आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)


(सभी चित्र आदरणीया नम्रता सिंह से साभार)

No comments:

Post a Comment